![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81574236/photo-81574236.jpg)
हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार-रुड़की के पिरान कलियर में एक होने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग हादसे में बुरी तरह झुलस गए। प्रशासन ने घायल लोगों के इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि पटाखा गोदाम हरिद्वार के पिरान कलियर के रिहायशी इलाके में चल रहा था। गोदाम में लगी आग का कारण गोदाम में काम कर रहे मजदूरों की लापरवाही बताया जा रहा है। अग्निशमन के अधिकारी ने बताया कि लंच के समय कर्मचारी खाना खाने के बाद बीड़ी या सिगरेट पी रहे थे। इस वजह से ही यह विस्फोट हुआ है, जिसमें 2 लोगों के मौके पर ही चिथड़े उड़ गए। बताया गया कि जिस गोदाम में धमाका हुआ, वहां अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम होता था। एसपी देहात ने कहा कि गोदाम धारक को लाइसेंस लेकर बुलाया गया है। अगर लाइसेंस सही नहीं पाया जाता है तो गोदाम धारक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। वहीं पटाखा फैक्टी के लाइसेंस को लेकर अधिकारियों के बयानों में अंतर देखने को मिल रहा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में किसी को पटाखा गोदाम का लाइसेंस नहीं दिया गया है। वहीं एसपी देहात ने कहा कि उन्होंने गोदाम धारक को लाइसेंस के साथ बुलाया है। ऐसे में सवाल है कि अगर जिले में किसी को लाइसेंस दिया ही नहीं गया तो एसपी देहात ने गोदामधारक से लाइसेंस तलब क्यों किया है?
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30XSX0B
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें