बुधवार, 24 मार्च 2021

कुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं को लानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट

देहरादून, 24 मार्च (भाषा) आगामी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड 19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है ।

प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा ।

पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ को आस्था का विषय बताते हुए इसमें आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-मुक्त जांच रिपोर्ट लाने की बाध्यता समाप्त कर दी थी और कहा था कि 12 साल में आने वाले इस धार्मिक मेले में लोग बेरोकटोक आ सकेंगे ।

हालांकि, उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के भी आदेश दिए थे ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cis528

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें