![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81608182/photo-81608182.jpg)
यहां इस संबंध में प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संवाददाताओं को बताया कि सल्ट उपचुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के नेतृत्व में बनाई गई तीन सदस्यीय समिति के सर्वे के आधार पर पार्टी ने छह नामों का पैनल तैयार किया है जिसे रविवार को केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड इन छह नामों में से किसी एक का नाम तय करेगा जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में कौशिक ने नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि पैनल में मुख्यमंत्री रावत का नाम शामिल नहीं है।
गौरतलब है कि नवंबर में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोविड-19 से निधन होने की वजह से रिक्त हुई अल्मोडा जिले की सल्ट सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नामांकन पत्र भरने के दौरान मुख्यमंत्री रावत और वह स्वयं वहां मौजूद रहेंगे।
कौशिक ने विश्वास जताया कि दिवंगत जीना के क्षेत्र में किए गए कार्यों का लाभ उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा और पार्टी एक बडे़ अंतर से जीत हासिल करेगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38VFdIj
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें