करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार में कुम्भ 2021 का आगाज हो चुका है। कोरोना महामारी केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के लिए चुनोती बना हुआ है। कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार ने सख्त एसओपी जारी की है। इन सब के बीच हरिद्वार कुम्भ प्रशासन के लिए भी एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। देहरादून से कुम्भ ड्यूटी पर आए एस के सिंह पाए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट एस के सिंह देहरादून में तैनात थे। कुछ समय पहले ही उनको कुंभ मेले प्रशासन में तैनात किया गया था। एस के सिंह ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 10 फरवरी को और दूसरी डोज 12 मार्च को लगवाई थी। इसके बावजूद वो कोरोना से संक्रमित हो गए। सीएमएस डर राजेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देहरादून से कुम्भ मेला ड्यूटी पर आए सेक्टर मजिस्ट्रेट का कोरोना की जांच की गई थी। जिसमे उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी है। फिलहाल उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है। उनसे संपर्क में आये अधिकारी और कर्मचारियों की जांच की जा रही है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PfWqFS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें