![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81572038/photo-81572038.jpg)
दोपहर का भोजनावकाश होने के चलते हताहतों की संख्या कम रही अन्यथा जान हानि अधिक हो सकती थी। फैक्ट्री में 25 मजदूर काम करते हैं लेकिन हादसे के समय वहां केवल पांच-सात लोग ही मौजूद थे ।
कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों को निकटवर्ती रुड़की अस्पताल भेज गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए हादसे के समय ज्यादातर मजदूर खाना खाने गए थे और धमाका इतना तेज था कि टिन शेड में चल रही फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए।
अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। फैक्ट्री में हुए धमाके के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है ।
कलियर शरीफ दरगाह पर उर्स होने के कारण भीड़ भी थी और धमाका होते ही भगदड़ मच गई।
पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री रूडकी निवासी जाकिर की बताई जा रही है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3qZb5Su
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें