देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 'फटी जींस' वाले विवादित बयान पर माफी मांग ली है। पिछले दिनों दिए उनके इस बयान पर विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस ने बहुत बवाल किया था। कांग्रेस ने सीएम के इस्तीफे तक की मांग कर दी थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा, 'मुझे जींस से ऐतराज नहीं है। लेकिन मैं नई जींस लाकर उसे कैंची से फाड़ दूं इससे ऐतराज है। यदि किसी को लगता है कि फटी जींस ही पहननी है तो मुझे कोई ऐतराज नहीं। किसी को इससे बुरा लगा हो तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं।' पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फैशन में लडकियां भी पीछे नहीं हैं। इसके बाद से ही इस बयान का विरोध होने लगा था। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में मुख्यमंत्री रावत के बयान को 'निर्लज्ज' बताते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। सिंह ने कहा, 'जब प्रदेश के मुख्यमंत्री की ही सोच महिलाओं के कपड़ों के बारे में ऐसी हो तो उत्तराखंड में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। श्री तीरथ सिंह रावत जी इस निर्लज्ज बयान के लिए महिलाओं से माफी मांगें।' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आरएसएस के खाकी हाफ पैंट वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, 'हे भगवान, इनके घुटने तो नजर आ रहे हैं।'
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QnweJt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें