![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81574293/photo-81574293.jpg)
यहां अपने संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने अपने चार वर्ष पूरे किए हैं और इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे भी सौभाग्य से प्रदेश में चार साल से कुछ दिन कम प्रदेश के मुख्य सेवक या मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला। इस दौरान मैने कोशिश की कि राज्य को एक बेहतर ईमानदार, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दें।’’
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत से सत्ता में आई भाजपा की सरकार के मुखिया के रूप में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 मार्च 2017 को शपथ ली थी और चार साल पूरा होने के मौके को प्रदेश भर में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया था।
लेकिन नौ मार्च को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा जिसके बाद नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार ने इन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OKR1pS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें