बुधवार, 31 मार्च 2021

Nainital News: नैनीताल जा रहे तो जान लें क्या हैं नए नियम, इन राज्य के लोगों के लिए हुई सख्ती

नैनीताल लगातार राज्य में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसी के चलते मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह नैनीताल जिले में एक अप्रैल से लागू कर दिए गए हैं। नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अब कोई भी पर्यटक बिना कोरोना रिपोर्ट के सरोवर नगरी में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन राज्यों के लोगों के लिए है रोक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के जनपदों से आने वाले लोगों को एक अप्रैल से जनपद में प्रवेश के लिए 72 घंटे के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। सीमाओं को सील कर दिया गया उन्होंने बताया कि उक्त राज्यों से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बिना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए जनपद में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, इसलिए अब बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों को कोरोना रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा। वहीं, सरोवर नगरी नैनीताल की सीमाओं को सील कर दिया गया है और सीमाओं पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट जांचने का कार्य 1 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dn8ZXV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें