मंगलवार, 16 मार्च 2021

कार्यकर्ताओं के बल पर 'मिशन 2022, 60 के पार' के लक्ष्य को प्राप्त करेगी भाजपा : कौशिक

देहरादून, 16 मार्च (भाषा) उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है और उनके सहयोग तथा संकल्प के बल पर पार्टी 'मिशन 2022, 60 के पार ' के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करेगी ।

यहां राज्य पार्टी मुख्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कार्य शुरू करने के मौके पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि वह अप्रैल तक प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उन्हें 'मिशन 2022 , 60 के पार' के लिए जुट जाने का आह्वान करेंगे।

कौशिक ने कहा कि अब चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है और वह इस अवधि का सही प्रयोग करते हुए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क और समन्वय स्थापित करेंगे तथा पूरे सकारात्मक भाव व संकल्प के साथ मिशन 2022 के 60 से अधिक सीटें जीतने के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करेंगे ।

उन्होंने कहा, ' अगले चुनाव में 60 से अधिक सीटें प्राप्त करने का हमने लक्ष्य निर्धारित किया है और हमारे कार्यकर्ता उस लक्ष्य तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करेंगे और 2017 विधानसभा चुनावों से भी अच्छे परिणाम 2022 में लाएंगे ।

अगले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा को पूरी तरह से तैयार बताते हुए कौशिक ने कहा कि हमारी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जो एक चुनाव से दूसरे चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है । उन्होंने कहा कि जहां अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता केवल चुनाव काल में ही सक्रिय होते हैं और चुनाव को एक त्यौहार की तरह मनाने के बाद उसके बाद जनता के बीच नहीं पहुंचते, वहीं भाजपा के कार्यकर्ता सदैव जनता के सुख-दुख के लिए सप्ताह के सातों दिन और दिन के 24 घंटे हमेशा लगातार लड़ते और जूझते रहते हैं।

कौशिक ने कहा कि इस माह की 22, 23 और 24 तारीख को चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भ्रमण और प्रवास करेंगे तथा इस दौरान जिला स्तर कार्यकर्ताओं के साथ ही मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं और पार्टी के पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eJoPOJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें