मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

Haridwar News : गंगा घाटों पर स्थापित किये जायेंगे आस्था कलश, प्रदूषण में होगी कटौती

करन खुराना, हरिद्वारहरिद्वार महाकुंभ 2021 में मेलाधिष्ठान द्वारा एक सकारात्मक कदम उठाया गया है। नमामि गंगे की योजना के अंतर्गत हरिद्वार के विभिन्न घाटों में 256 स्थापित करने का फैसला लिया है। श्रद्धालु हरिद्वार में आकर स्नान करने के बाद अपने मेले कपड़े गंगा घाटों पर छोड़ देते है या फिर गंगा जी में बहा देते है। इस कारण गंगा जी मे जगह जगह पर कपड़े अटके हुए मिलते है। इस कुरीति को खत्म करने के लिए अस्थि कलश स्थापित करने का फैसला लिया गया है। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत यह फैसला लिया गया है जिसमे 256 आस्था कलश स्थापित किये जायेंगे। साथ ही श्रद्धालुओं को प्रेरित किया जाएगा कि वो अपने पुराने कपड़े गंगा जी मे न छोड़े बल्कि उस कलश में डाले। कलश में एक छोटा छिद्र दिया गया है जिससे गीले कपड़ो के पानी की निकासी होगी। ने अस्थि कलश का निरीक्षण किया और बताया कि यह योजना बहुत अलग और सकारात्मक है। इस योजना की शुरुआत से निसन्देह गंगा जी मे कपड़ों की संख्या कम होगी। अस्थि कलश स्थापित करने के बाद श्रद्धालुओं को प्रेरित किया जाएगा कि वो अपने कपड़े गंगा जल या गंगा घाटों पर न छोड़े। मेलाधिकारी ने बताया कि पुराने कपड़ो को लघु उद्योगों में काम मे लिया जाएगा। जिसमे कारपेट बनाना मुख्य कार्य होगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3khak5l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें