मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

Kumbh 2021 : 3 मार्च को निरंजनी अखाड़े ने निकालेगा पहली पेशवाई, तैयारियां तेज

करन खुराना,हरिद्वार में अखाड़ो की पहली पेशवाई की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। निरंजनी अखाड़ा तीन मार्च को पेशवाई निकलने जा रही है। कोविड के कारण जो कार्यक्रम दिसंबर या जनवरी में होने थे वो कार्यक्रम अब मार्च में होने जा रहा है। निरंजनी अखाड़े तीन मार्च को कुंभ 2021 के तहत पहली पेशवाई निकालने जा रहा है। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई तीन मार्च को हजारों नागा साधु और 50 से ज्यादा महामंडलेश्वर के साथ यह पेशवाई निकलेगी। पेशवाई का सामान प्रयागराज से हरिद्वार पहुंच चुका है। प्रयागराज से श्री सिंहासन,श्री होदा, श्री छड़ी आदि पहुंच चुका है। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गयी है।सिंहासन,होदा,छड़ी आदि सभी चांदी के होते है और सिंहासन में महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर विराजमान होते है। पंचायती अखाड़े श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह और सीओ सिटी अभय सिंह के साथ एस एम जे एन पीजी कॉलेज में बन रही छावनी का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यो की समीक्षा की। पूर्वाह्न 11 बजे पेशवाई एस एम जे एन पीजी कॉलेज से निकल कर शाम 6 बजे निरंजनी अखाड़े में करेगी प्रवेश। महाराष्ट्र से बुलाये जाएँगे कलाकार।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3bu6Ad2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें