शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा: जल विद्युत परियोजना स्थल से मिले 5 और शव, 67 तक पहुंची मृतकों की संख्या

जोशीमठ उत्तराखंड में एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना स्थल से शनिवार को 5 और शव बरामद किए गए हैं। 7 फरवरी को ग्लेशियर फटने से आई आपदा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। एनडीआरएफ के कमांडेंट पी के तिवारी ने बताया कि शनिवार को तपोवन परियोजना बैराज के पास गाद निकालने वाले टैंक से ये शव बरामद किए गए हैं। चमोली जिले में ऋषिगंगा नदी पर ग्लेशियर के फटने से हुए हिमस्खलन और भारी बाढ़ की चपेट में आने से कई लोग लापता हो गए थे। 13 दिनों से अधिक समय से परियोजना स्थल पर तलाशी अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। हिमस्खलन में 13.2 मेगावाट की ऋषिगंगा जल विद्युत परियोजना पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, जबकि तपोवन-विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना को भी काफी नुकसान हुआ था। 139 लोग अब भी लापता तीन और शवों की बरामदगी के साथ, त्रासदी में मरने वालों की संख्या 67 हो गई है, जबकि 137 लोग अभी भी लापता है। इस बीच, चमोली के जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस. भदौरिया ने शनिवार को एनटीपीसी को परियोजना स्थल पर चल रहे अभियान में अतिरिक्त उपकरणों को लगाने और धौलीगंगा नदी के रास्ते को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए कहा, ताकि उसका पानी बैराज से तपोवन सुरंग में न बहने पाए, जिससे कीचड़ साफ करने के प्रयासों में बाधा आ सकती है। राहत कार्यों में नदी के पानी से हो रही परेशानी भदौरिया ने कहा कि बैराज से सुरंग में बहने वाला नदी का पानी सुरंगों में बचाव दल के लिए एक बड़ा सिरदर्द रहा है, जिससे मलबा साफ करने का अभियान अधिक चुनौतीपूर्ण बन गया है। डीएम ने कहा कि रैणी में मुख्य परियोजना स्थल पर बचाव अभियान पूरा हो गया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के इनपुट्स के साथ)


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sawlpk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें