![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80874889/photo-80874889.jpg)
करन खुराना,अल्मोड़ाउत्तराखंड के अल्मोड़ा में 11वी शताब्दी के प्राचीन महामृत्युंजय मंदिर से किसी शख्स ने शिवलिंग का ऊपरी भाग चोरी कर लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने तुरन्त एसओजी और पुलिस टीम को मुकदमा दर्ज कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के आदेश दिए और 24 घंटे में आरोपी पकड़ा गया। लेकिन उसने जो वजह बताई वह बड़ी अजीब है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि 10 फरवरी को सूचना मिली थी कि किसी ने प्राचीन महामृत्युंजय मंदिर के शिवलिंग के ऊपरी भाग को तोड़कर उसे चुरा लिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध युवक को गांव से हिरासत में लिया गया। आरोपी तारा सिंह राणा (24) बीएससी पास है और द्वाराहाट का रहने वाला है। उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि 11वीं कक्षा से उसके पैरों में दर्द रहता था। घर के किसी परिचित ने भैरव की पूजा करने के लिए कहा। कई साल पूजा करने के बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला बल्कि तबियत और बिगड़ गई। इससे उसने गुस्से में भैरव मंदिर की मूर्ति को फेंक देने का मन बनाया। इसके बाद युवक ने अपने गांव के मंदिर से भैरव मंदिर की मूर्ति व चिमटे चोरी किए और दूसरे मंदिर से शिवलिंग का भाग तोड़कर अपने घर के पास एक स्कूल की टॉयलेट की पिट में डाल दिया। एसएसपी अल्मोड़ा ने बताया कि लेट्रिन का पिट गन्दा नहीं था और वहा से सारी वस्तुओं को बरामद कर लिया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2NoxUkc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें