![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80929465/photo-80929465.jpg)
देहरादून, 15 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को फिल्मकार करण राजदान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हिन्दुत्व’ का मुहुर्त शॉट लिया। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड में होगी। फिल्म के मुख्य कलाकार आशीष शर्मा, सोनारिका, दीपिका चिखलिया, अनूप जलोटा एवं अंकित राज हैं। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने उम्मीद जताई की जिस उद्देश्य के साथ यह फिल्म बनाई जा रही है वह उसे दुनिया तक पहुंचाने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व शब्द प्रेम, उदार और विश्वास का प्रतीक है। भारतीय संस्कृति सनातन संस्कृति है और सनातन संस्कृति का आधार हिन्दुत्व है। राजदान ने कहा कि फिल्म में प्रेम, बलिदान एवं सदभावना के मिलन को दिखाने का प्रयास किया जायेगा तथा दुनियाभर में हिन्दुत्व का संदेश देने का प्रयास किया जायेगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3amh3aY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें