बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

हरिद्वार में इन 5 राज्यों के सैलानियों की एंट्री से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य, कोविड रिपोर्ट लाने वालों को छूट

करन खुराना, हरिद्वार देश के कुछ राज्यों में फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हए उत्तराखंड सरकार ने ऐलान किया है कि पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी। 72 घंटे की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल समेत देश के पांच राज्यो में कोरोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। हरिद्वार में आने वाले समय में कुम्भ का आयोजन होना है। सतर्कता बरतते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है कि जो भी श्रद्धालु, यात्री किसी भी माध्यम से हरिद्वार आता है और अगर वो पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश या गुजरात से है तो उसके लिए कोविड जांच या कोविड नेगटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। अगर वो अपने साथ कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाया है तो यात्री आ सकता है अन्यथा उसको कोविड जांच से गुजरना होगा। हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि वैसे तो कोविड जांच रैंडम तौर पर हो रही है लेकिन देश के कुछ राज्यों में जहां पर मामलों में फिर से बढ़ोतरी हुई, उन राज्यों के यात्रियों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है। उन राज्यों के यात्रियों को चिह्नित कर उनकी कोविड रिपोर्ट जांची जाएगी। अगर 72 घण्टे के अंतराल की नेगटिव कोविड रिपोर्ट है तो यात्री आ सकता है। अगर रिपोर्ट नही है तो उसको मौके पर जांच करानी होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37Jy8Kf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें