शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन किसी वीआईपी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी

देहरादून, 20 फरवरी (भाषा) हरिद्वार में आगामी कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिनों में किसी भी वीआईपी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को यहां उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक समन्वय बैठक में लिया गया। बैठक में उन उपायों पर चर्चा की गई, जो आयोजन का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए आवश्यक है। अगर कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन वीआईपी हरिद्वार आते हैं, तो उन्हें आम भक्त माना जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करने वाले राज्य के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने कहा कि यह देखने के लिए सोशल मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भ्रामक सामग्री तो पोस्ट नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि बैठक में कानून-व्यवस्था, भीड़ और यातायात प्रबंधन और सोशल मीडिया से संबंधित मुद्दों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर चर्चा की गई। एक अप्रैल से शुरू होने वाले हरिद्वार कुंभ की अवधि इस बार कोविड महामारी को देखते हुए कम करके 28 दिनों तक कर दी गई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3k7hER2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें