![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80992599/photo-80992599.jpg)
देहरादून, 16 फरवरी (भाषा) डोईवाला के राजकीय अस्पताल में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लगाए गए विशेष शिविर में कुछ लोगों को फर्जी कार्ड जारी किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को देहरादून के जिलाधिकारी को प्रकरण की तत्काल जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रावत ने एक व्यक्ति द्वारा इस संबंध में की गयी शिकायत के आधार पर उक्त आदेश दिया। अठूरवाला के राजेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री रावत को भेजे अपने शिकायती पत्र में कहा था कि नौ दिसंबर, 2019 को राजकीय अस्पताल डोईवाला में अटल आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया गया था जिसमें वह अपनी पत्नी और दो पुत्रों के साथ यह कार्ड बनवाने पहुंचे थे। शिकायत में कहा गया है कि वहां कैंप में मौजूद कम्प्यूटर पर बैठे व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से बायोमैट्रिक्स सत्यापन करने के बाद प्रति कार्ड 70 रुपये भुगतान लेकर परिवार के सभी सदस्यों को कार्ड जारी किए गए। लेकिन जब उन्होंने इसका सत्यापन पीएमजेएवाई.जीओवी.इन के जरिए करवाया तो चारों कार्ड फर्जी निकले। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत तुरंत आयुष्मान भारत कार्ड योजना प्रभारी पंकज नेगी से की तो उन्होंने भी अपने सर्वर पर चारों कार्ड की जांच की जिसमें भी ये चारों कार्ड फर्जी होने की पुष्टि हुई।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Zo9077
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें