मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

Chardham Yatra 2021: 18 मई को सुबह सवा चार बजे खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर निकाला गया मुहूर्त

देहरादून इस साल चारधाम यात्रा की 18 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित समारोह में मुहूर्त निकाला गया। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सवा चार बजे खुलेंगे। इसके अलावा तेल कलश ( गाडू घड़ा) यात्रा निकालने तिथि 29 अप्रैल तय की गई है। चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे। बदरीनाथ सहित चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद हो जाते हैं जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खुलते हैं। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 11 मार्च को शिवरात्रि के दिन तय की जाएगी जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37iOQ2Y

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें