![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81212878/photo-81212878.jpg)
देहरादून, 25 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के राजभवन में इस बार पुष्प प्रदर्शनी 'बसंतोत्सव' का आयोजन 13 और 14 मार्च को होगा। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। राजभवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल 13 मार्च को प्रातः नौ बजे करेंगी और 11 बजे से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। पुष्प प्रदर्शनी हर साल राजभवन में आयोजित की जाती है लेकिन पिछले साल कोविड-19 के कारण इसका आयोजन नहीं किया गया था। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड की विशिष्ट वनस्पति या जैव प्रजाति पर पोस्टल कवर जारी करने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया। राज्यपाल बेबी रानी ने पुष्प प्रदर्शनी में बच्चों के लिए दो घण्टे आरक्षित करने के निर्देश भी दिये हैं जिसमें गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा। राज्यपाल ने कोविड-19 से जुड़ी सभी सावधानियां बरतने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए जिसमें प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजर एवं मास्क की पूरी सुविधा हो। उन्होंने कहा कि रेडक्रास के द्वारा पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक तैनात किये जायें जो सामाजिक दूरी सुनिश्चित करायेंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3uyecnu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें