शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

Haridwar News: कुंभ 2021 की एसओपी के विरोध में उतरे व्यापारी और होटल व्यवसायी, देंगे सांकेतिक धरना

करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार में कुम्भ 2021 आयोजित होने जा रहा है। कोविड ने कुंभ के सारे समीकरण बदल दिए। कुंभ एक ऐसा मेला होता है जो व्यापारिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बड़ा महत्वपूर्ण होता है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु तकरीबन चार महीने तक हरिद्वार में आते जाते रहते हैं। देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं और कुंभ के दौरान लम्बे समय तक हरिद्वार में रहते है। कोरोना की वजह से जो समीकरण बदले है उसी के कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो एसओपी जारी की है। उस एसओपी के अनुसार हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी साथ ही पंजीकरण कराना भी आवश्यक होगा। इसी शर्तों को लेकर शुक्रवार को होटल एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता कर सरकार को चेतावनी दी और राज्य सरकार से अपील करते हुए एसओपी में परिवर्तन की मांग की है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि एसओपी पड़कर तो यही प्रतीत हो रहा है कि सरकार सिर्फ धनवान लोगों को ही कुम्भ में बुलाना चाहती है क्योंकि सैकड़ों की संख्या में बस और ट्रेनों में भरकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महंगी जांच कराना मुमकिन नही होगा। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि अगर एसओपी में परिवर्तन न किये गए तो बड़ा आंदोलन होगा। वहीं दूसरी और शनिवार को व्यापार मंडल द्वारा कुम्भ 2021 के लिए जारी करते हुए सांकेतिक धरना दिया जाएगा। युवा जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि यह सांकेतिक धरना एक अपील है और एक चेतावनी है कि राज्य सरकार व्यापारियों की समस्या को समझें। अगर सरकार नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन होगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3phugGc

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें