![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77561583/photo-77561583.jpg)
पुलकित शुक्ला, देहरादून के बीजेपी की पत्नी ने देहरादून की रहने वाली एक महिला और उसके परिवार के सदस्यों पर ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक की पत्नी का आरोप है कि महिला विधायक से संबंध होने की बात कहकर 5 करोड़ रुपए की मांग कर रही थी और रकम ना देने पर महिला ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी। नेहरू कॉलोनी थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी महिला ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर विधायक से संबंध होने की बात कही है। महिला की मांग है कि उसकी बेटी और विधायक का डीएनए टेस्ट कराया जाए। बीजेपी विधायक की पत्नी रीता नेगी ने नेहरू कॉलोनी थाने में महिला, उसके पति, भाभी और उसकी मां के खिलाफ शिकायत देते हुए बताया कि महिला अक्सर उनके घर आया करती थी। विधायक की पत्नी के मुताबिक महिला उनके पति यानि विधायक पर गलत नजर रखने लगी। उसके बाद महिला का विवाह उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हो गया हालांकि कुछ ही दिनों बाद वह पति से अलग रहने लगी। बीते रविवार महिला ने विधायक के बेटे को फोन कर विधायक की पत्नी से बात की और कहा कि विधायक महेश नेगी के साथ उसके संबंध हैं, उनकी एक संतान भी है। विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया मामला आरोप है कि महिला ने इस सारी बात को छुपाने के लिए 5 करोड रुपए की मांग की और धमकी दी थी कि अगर रकम नहीं दी गई तो उनके बेटे की जान जा सकती है। महिला ने विधायक की पत्नी रीता नेगी को देहरादून के घंटाघर स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया और उनसे पैसों की मांग की। इस दौरान महिला के साथ उसके परिवार के लोग भी थे। विधायक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है,जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। महिला ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो आरोपी महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। जिसमें महिला विधायक पर आरोप लगा रही है कि पिछले 2 साल से विधायक उसके साथ संबंध बना रहे हैं। इन संबंधों के कारण महिला की एक बेटी भी है। अब वह विधायक के खिलाफ आवाज उठा रही है तो उसे झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उसने विधायक के परिवार से पैसों की मांग नहीं की है। महिला की मांग है कि कोर्ट के द्वारा उसकी बेटी और विधायक का डीएनए टेस्ट कराया जाए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DUG0gi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें