बुधवार, 5 अगस्त 2020

उत्तराखंड में भाजपा ने मनाया राम मंदिर का शिलान्यास

देहरादून, पांच अगस्त (भाषा) उत्तराखंड भाजपा ने बुधवार को अयोध्या में राममंदिर का शिलान्यास हर्षोल्लास के साथ मनाया और यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में इस मौके पर कई कार्यक्रम किए । प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं महामंत्री अजय शर्मा की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुंदर रंगोली बनाई गई, रामायण के सुंदर कांड का पाठ किया गया, मिठाइयां बांटी गईं और दीये जलाए गए। इस दौरान आतिशबाजी भी की गयी । सांसद अजय भटट भी इस दौरान मौजूद रहे । भगत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘492 वर्ष के लंबे संघर्ष और तपस्या के बाद आज यह कार्य संपन्न हो रहा है । यह इतिहास का स्वर्णिम पृष्ठ है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है ।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में इस दिन को देखने की उम्मीद नहीं की थी और वह इसका साक्षी बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं । राम जन्मभूमि आंदोलन से अपने जुड़ाव के बारे में याद करते हुए भगत ने कहा कि वह 1989 में राम कार सेवा समिति के नैनीताल जिला संयोजक थे और तब उन्हें गिरफ्तार कर 23 दिन के लिए अल्मोड़ा जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से यह उनके लिए एक भावनात्मक क्षण है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31mqsth

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें