![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77378794/photo-77378794.jpg)
देहरादून, पांच अगस्त (भाषा) अयोध्या में बुधवार को राममंदिर शिलान्यास के बाद उत्तराखंड में लोगों ने मिठाइयां बांटी, दीए जलाए और आतिशबाजी कर अपनी खुशी मनाई । राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने राजभवन में और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास को दीयों की रोशनी से जगमग कर दिया । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए दीवाली मनाई । राम मंदिर शिलान्यास की खुशी मनाने में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही । प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून के नैशविले रोड स्थित मोहन मंदिर में देसी घी के दीए जलाए और मिठाई बांटी। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने अपने घर में भगवान राम की पूजा—अर्चना की । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं सांसद अजय भटट की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुंदर रंगोली बनाई गई, रामायण के सुंदर कांड का पाठ किया गया, मिठाइयां बांटी गईं और दीये जलाए गए। इस दौरान आतिशबाजी भी की गयी । सांझ ढलते ही लोगों ने अपने घरों की चारदीवारी पर दीये और मोमबत्तियां जलाकर राममंदिर शिलान्यास की खुशी में दीवाली मनाई । इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी भी की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन तथा शिलान्यास किया ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kdZbC0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें