शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद स्वतंत्रता दिवस पर गैरसैंण में भी मुख्यमंत्री फहरायेंगे तिरंगा

देहरादून, 14 अगस्त (भाषा) गैरसैंण के उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वहां स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहरायेंगे । मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि देहरादून में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री रावत गैरसैंण जाएंगे और वहां विधानसभा भवन में तिरंगा फहरायेंगे । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रावत इस अवसर पर वहां कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे । मुख्यमंत्री अगले दिन गैरसैंण के पास स्थित दूधातोली भी जाएंगें जहां वह प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी वीरचंद्र सिंह गढवाली के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे । इस साल चार मार्च को गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी जिसे अमली जामा पहनाते हुए आठ जून को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी थी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aoihRi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें