गुरुवार, 6 अगस्त 2020

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से डेढ़ लाख रुपये निकालने वाले हरियाणा के दो शातिर गिरफ्तार

ऋषिकेश, छह अगस्त (भाषा) धोखधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर कथित रूप से डेढ़ लाख रुपये निकालने वाले दो शातिर अपराधियों को उत्तराखंड पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया । टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती पुलिस थाने के प्रभारी राम किशोर सकलानी ने बताया कि रोहतक के महम क्षेत्र के रहने वाले दोनों आरोपियों-संजय सिंह और मुकेश सिंह पर हरियाणा में इसी प्रकार के अपराध करने के लिए आधा दर्जन मामले दर्ज हैं । सकलानी ने बताया कि बुधवार को यह गिरफ्तारी मुनि की रेती पुलिस थाने में पिछले साल दर्ज मुकदमे के आधार पर की गयी। ढालवाला क्षेत्र के निवासी अनुसूया रावत ने शिकायत की थी कि अज्ञात अपराधियों ने उनके एटीएम कार्ड को धोखाधड़ी से बदलकर उनके खाते से डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gA3pli

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें