![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77575441/photo-77575441.jpg)
देहरादून, 16 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जमीन खरीद ली है और अब वह वहां के विधिवत भूमि मालिक बन गए हैं । मुख्यमंत्री ने टि्वटर और फेसबुक के माध्यम से यह जानकारी साझा की । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं भी गैरसैंण का विधिवत भूमिधर बन गया हूँ।’’ मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने जमीन के संबंध में पूछे जाने पर केवल इतना ही कहा कि मुख्यमंत्री ने कल गैरसैंण में जमीन खरीदी है और भविष्य में वह वहां मकान बनाएगें । सोशल मीडिया पर अपने संदेश में रावत ने घी संक्रांति के पावन अवसर पर अन्य उत्तराखंडवासियों से भी अपने-अपने गांवों का रुख करने और वहां अपने घरों का बेहतर रख-रखाव करने का भी अनुरोध किया । उन्होंने कहा,‘‘ आपसे अनुरोध भी करता हूं और अपेक्षा भी करता हूं कि आप सभी अपने- अपने गांवों की तरफ़ रुख करेंगे। अपने टूटे घरों के ताले खोलेंगे, उनका बेहतर रख-रखाव करेंगे। चलें अपने गांव की ओर मुहिम से जुड़ें और आओ पहाड़ आबाद करें।’’ मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ हमारी सरकार उत्तराखंड में स्वरोज़गार को बढ़ावा दे रही हैं और उसे विकास का माध्यम बना रही हैं । उन्होंने कहा कि हम अपने युवा को स्वरोज़गार की राह पर ले जाने को कृतसंकल्प हैं और ऐसा करने से पहाड़ बसेगा।’’
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Frxcih
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें