![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77576747/photo-77576747.jpg)
पिथौरागढ़ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पिछले महीने भारी बारिश में बह गए 180 फीट लंबे बैली पुल को सीमा सड़क संगठन () ने फिर से बना दिया है। इस पुल का उद्घाटन रविवार को मवानी गांव की ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने किया। यह पुल बीती 28 जुलाई को भारी बारिश के चलते टूट गया था। नंगापानी सब डिवीजन के प्रभारी उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि इस पुल के बनने से सबडिवीजन के सभी 50 गांव, जिले और उप-मंडल मुख्यालयों से जुड़ गए हैं। इससे पहले उत्तराखंड के मुनस्यारी के धापा इलाके में बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन ने महज 6 दिन में एक नया पुल बना डाला है। इसी इलाके में मौजूद बैली ब्रिज से अब तक मूवमेंट का काम होता था लेकिन 22 जून को इस ब्रिज के टूट जाने से ये रास्ता पूरी तरह से बंद था। चीन और भारत के बीच उपजे विवाद के बीच इस ब्रिज के निर्माण को सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 27 जुलाई को बादल फटने के बाद पिथौरागढ़ जिले में जौलजिबी-मुनस्यारी रोड पर भारी भूस्खलन हुआ था। भूस्खलन के चलते 50 मीटर स्पैन वाला कंक्रीट ब्रिज पूरी तरह से बह गया था। अब बीआरओ ने 180 फीट का पुल तैयार कर दिया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/346QHXM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें