![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77595173/photo-77595173.jpg)
हरिद्वार, 17 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 की बदहाली व अन्य जनसमस्याओं को लेकर हरिद्वार जिले में निकाली गई तिरंगा यात्रा में कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेस महासचिव हरीश रावत और तीन विधायकों सहित 150 से ज्यादा कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के भगवानपुर की विधायक ममता राकेश, मंगलौर के विधायक काजी निजामुद्दीन और पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ राज्य सरकार के विरोध में ढंडेरा से लंढौरा तक बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा निकाली थी। पुलिस का कहना है कि इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया और शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाई गईं। इस पर पुलिस ने रावत और तीनों विधायकों समेत 16 कांग्रेसियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसके अलावा, अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा में शामिल कांग्रेसियों को पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3avO4zU
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें