पिथौरागढ़, 17 अगस्त (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश और बादल फटने से क्षतिग्रस्त हो गयी सीमावर्ती सड़कों की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। बीआरओ के मुख्य अभियंता विमल गोस्वामी ने बताया कि संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने आपदा में क्षतिग्रस्त हो गयी सीमावर्ती सड़कों की मरम्मत के लिए तत्काल धनराशि स्वीकृत कर दी। उन्होंने बताया कि इस धनराशि से 19 जुलाई और 27 जुलाई को बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुई मुनस्यारी—बगडियार—मिलम, पिथौरागढ—तवाघाट—घटियाबगड और जौलजीबी—मुनस्यारी मार्गों को बनाया जाएगा। गोस्वामी ने बताया कि बादल फटने से इन सड़कों पर कई जगह भूस्खलन हो गया। उन्होंने बताया कि इन सड़कों पर करीब 22 जगह भूस्खलन हुआ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CxTP3t
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें