शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

Snowfall News: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने से चमोली में एक ही परिवार के 5 लोग फंसे, पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू किया

ओम प्रकाश भट्ट, चमोली पुलिस ने गुरुवार को पर बर्फबारी वाले क्षेत्र में फंसे पांच पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू करके उनके घर पहुंचा दिया है। गोपेश्वर के ब्रह्मसैण से चोप्ता-तुंगनाथ के इलाके में यह दल घूमने गया था। पांच जनवरी को यह परिवार चोप्ता से दो किलोमीटर की दूरी पर भुलकना में फंस गया था। चमोली पुलिस के अनुसार, बुधवार को हुई बारिश और हिमपात के कारण चमोली-उखीमठ हाइवे यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया था। जिसमें गोपेश्वर के ब्रह्मसैण निवासी राजकुमार अपने परिवार के साथ चोप्ता से दो किलोमीटर आगे भुलकना में फंस गए थे। गुरुवार को राजकुमार के रिस्तेदारों की सूचना पर गोपेश्वर थाने की मंडल पुलिस ने चौकी से सर्च एवं रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस पूरे इलाके में बर्फ जमा होने से आवागमन बाधित था। पुलिस बल ने बर्फीले इलाके में पैदल चलकर राजकुमार, उनकी पत्नी और बच्चों को रेस्क्यू किया। उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से मौसम खराब होने के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। उखीमठ-चमोली नेशनल हाइवे पर दुग्गलबिट्टा से लेकर कांचूलाखर्क के इलाके में बर्फ जमी हुई है। बर्फ का नजारा देखने के लिए यहां पर्यटकों की भीड़ लगी है। खराब मौसम को देखते हुए चमोली पुलिस द्वारा पर्यटकों से खराब मौसम में इस इलाके में आवागमन न करने की अपील भी की गई थी। रुद्रप्रयाग और चमोली जिले को जोड़ने वाला यह नेशनल हाइवे केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए वैकल्पिक सड़क मार्ग के रूप में उपयोग में लाया जाता है। इस मार्ग से जाने वाले यात्रियों को चोप्ता के पास लगभग नौ हजार फीट की ऊंचाई को पार करना होता है। इस मार्ग पर सुन्दर दृश्यावलियों के साथ बुग्याल और घने जंगल के बीच से गुजरना होता है। शीतकाल में बर्फ गिरने के बाद कुछ दिन के लिए यह राजमार्ग बंद हो जाता है। नए साल और बर्फबारी का लुप्त उठाने के लिए पिछले कई दिनों से यहां देश-विदेश के पर्यटक पहुंचे हुए थे। यहां पहुंचने के लिए अधिकतर लोग केदारनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग से कुण्ड होते हुए पहुंचते हैं, जबकि बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर चमोली से भी इस हाइवे पर जाया जा सकता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3HJovL7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें