बुधवार, 2 जून 2021

उत्तराखंड में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा रदद

देहरादून, दो जून (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 महामारी के मददेनजर बुधवार को इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी ।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने यह घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से निर्देश लेने के बाद कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हित में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया है ।

उन्होंने केंद्र द्वारा सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षाएं रदद किए जाने के निर्णय का भी स्वागत किया ।

पांडेय ने कहा कि छात्रों की प्रोन्नति की नीति के बारे में भी जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा ।

उन्होंने साफ किया कि किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह तय है कि किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं किया जाएगा और सभी छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ial9am

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें