शनिवार, 26 जून 2021

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड के पांच जिलों को कोविड टीके की अतिरिक्त खुराक उपलब्ध

देहरादून, 26 जून (भाषा) उत्तराखंड में चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू होने से पहले चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिलों को कोविड-19 के टीके की अतिरिक्त खुराक शनिवार को उपलब्ध कराई गई।

उत्तराखंड के इन्हीं तीन जिलों में चारधाम स्थित हैं।

पौड़ी और टिहरी जिलों को भी अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराई गई, जो चारधाम के रास्ते में पड़ते हैं।

एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर इन जिलों को टीकों की अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराई गई है।

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा से जुड़े हर किसी को प्राथमिकता आधार पर टीका लगाना चाहते हैं, जिनमें पुजारी, दुकानदार, सड़क किनारे ढाबा चलाने वाले लोग, स्थानीय बाशिंदे, ट्ट्टू के संचालकों, कैब चालक आदि शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि चमोली को 5,000, उत्तरकाशी को 10,000 और रूद्रप्रयाग को 5,000 खुराक उपलब्ध कराई गई है।

चमोली में बद्रीनाथ, उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री तथा रूद्रप्रयाग में केदारनाथ स्थित है।

राज्य मंत्रिमंडल ने स्थानीय लोगों के लिए एक जुलाई से चारधाम यात्रा आंशिक रूप से शुरू करने का शुक्रवार को फैसला किया था।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3h6EAid

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें