बुधवार, 30 जून 2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ दिल्ली पहुंचे

देहरादून, 30 जून (भाषा) विधानसभा का सदस्य चुने जाने की संवैधानिक बाध्यता में केवल दो महीने का समय बचा है, ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर अपने चुनाव लड़ने के संबंध में चर्चा करेंगे। जहां भाजपा और राज्य सरकार इसे केवल एक सामान्य बात बता रहे हैं वहीं जानकारों का मानना है कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों में एक साल से भी कम का समय बचा है, ऐसे में उनका यह दौरा अहम है।

पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इस साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद संभाला था और अब सितंबर तक उन्हें विधानसभा का सदस्य निर्वाचित अनिवार्य होना है। प्रदेश में इस समय दो विधानसभा सीटें रिक्त हैं जिनमें से गढवाल क्षेत्र में स्थित गंगोत्री सीट से रावत के उपचुनाव लड़ने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है।

राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा पहुंचने में सबसे बड़ी अड़चन यह है कि विधानसभा चुनावों में एक साल से कम का समय बचा है और ऐसे में सामान्यत: उपचुनाव नहीं कराए जाते।

हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय दलों की सरकारों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का दिल्ली आना—जाना एक सामान्य बात है। एक सामान्य बात को असामान्य बताकर कुछ चैनल चुटकी लेना चाहते हैं।’’

संभावित उपचुनाव के बारे में उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार चुनाव आयोग को विधानसभा सीटें रिक्त होने की सूचना भेज चुकी है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3duY8vM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें