शुक्रवार, 25 जून 2021

हरिद्वार कुंभ घोटाले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने हरिद्वार में रखा उपवास

देहरादून, 25 जून (भाषा) कुंभ के दौरान हुए फर्जी कोविड जांच घोटाले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने हरिद्वार में गंगा तट पर एक दिवसीय उपवास रखा और चेतावनी दी कि अगर इसकी जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से नहीं कराई गई तो प्रदेश में एक बडा आंदोलन किया जाएगा ।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उपवास शुरू करने से पहले कहा कि कुंभ में फर्जी कोविड जांच घोटाले के खिलाफ 27 जून को प्रदेश के सभी जिलों में राज्य सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कुंभ घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से करवाए और अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में आंदोलन करेगी ।

राज्य सरकार को 'हत्यारी सरकार' बताते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि कुंभ जैसे पवित्र आयोजन में भ्रष्टाचार से देश के अंदर कोरोना की महामारी फैली और कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के लिए विशेष जांच दर (एसआईटी) का गठन कर राज्य सरकार मामले को रफा—दफा करने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस के हमले का जवाब देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मामले के संज्ञान में आते ही सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और इस पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उपवास महज एक नौटंकी है जिसके जरिए वह विपक्ष के तौर पर अपनी विफलता को छुपाने का प्रयास कर रही है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3wVFdlD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें