सोमवार, 28 जून 2021

अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्य डेढ़ लाख की नकदी समेत गिरफ्तार

ऋषिकेश, 28 जून (भाषा) पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे डेढ़ लाख रुपये बरामद किए हैं।

ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि 16,18 और 23 जून को ऋषिकेश के अंतरराज्यीय बस अड्डे पर ध्यान भटकाकर सामान उठाने की तीन एक जैसी घटनाएं सामने आईं जिसपर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने बताया कि सामान बेचकर उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिले जो उन्होंने आपस में बांट लिए।

नेगी ने बताया कि इन सभी लोगों का आपराधिक इतिहास है। लोगों को भ्रमित कर ये लोग उनका सामान, पर्स आदि ले उड़ते थे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3h7rSRP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें