नैनीताल जिले के रामनगर शहर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के अंतिम दिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बैठक में 2022 के विधानसभा चुनावों में 2017 के मुकाबले बड़ी जीत हासिल करने के लक्ष्य पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से भाजपा मिथक तोड़ने जा रही है और इस बार 60 से अधिक सीटें भाजपा की झोली में आएगी।’’
भाजपा ने 2017 के चुनावों में विधानसभा की 70 सीटों में से 57 पर जीत हासिल की थी
कौशिक ने कहा कि 2022 के चुनाव को लेकर गहन चर्चा के बाद रणनीति बनाई गई तथा पार्टी ने रोड मैप और आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र की अनेक योजनाओं को राज्य सरकार आगे बढ़ा रही है वहीं राज्य सरकार ने भी कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर ‘डबल इंजन’ का अहसास कराया है।
कौशिक ने कहा कि जुलाई में 70 विधानसभा क्षेत्रों और 252 मंडलों में सभी मंत्री,विधायक तथा संगठन के पदाधिकारी भ्रमण करेंगे तथा मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे। अक्तूबर में आम लोगों से मिलने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा और नवंबर में पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ स्तर तक सम्मलेन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भी संभावित है और दिसंबर में प्रदेश भर में यात्राएं शुरू की जाएंगी ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UEO3pp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें