शनिवार, 19 जून 2021

हरिद्वार में दिखी मानवता, लोगों ने तड़पती मछलियों की बचाई जान

देवेश सागर, हरिद्वार धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा का जलस्तर कम होते ही हजारों मछलियां बाहर आ गई हैं। गंगा का जल स्तर कम होने से बाहर आई मछलियों को तड़पता देख स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओ ने गंगा में उतर कर खुद इन मछलियों को हाथ में उठाया और जल में वापस छोड़ना शुरू कर दिया। स्थानीय युवकों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है। गंगनहर का कम हुआ जलस्तर गौरतलब है कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से मैदानी इलाकों में बह रही गंगा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी में सिल्ट की भारी मात्रा जमा हो रही है। सिल्ट आने की वजह से ऊपरी गंगनहर का जलस्तर कम किया जाता है। गंगनहर का जल स्तर कम होने की वजह से यह मछलियां अपने आप बाहर आ गई हैं। हरिद्वार के गोल गुरुद्वारा के रहने वाले हरप्रीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को हरकी पौड़ी की तरफ जाने वाली गंगा धारा का जल स्तर कम हो गया। जैसे ही उन्होंने देखा कि जल स्तर कम होने से हजारों मछलियां रेत में तड़प रही हैं, वैसे ही वह और उनके साथ मौजूद साथी गंगा में उतर गए और तड़पती हुई मछलियों को गंगा में पानी वाली जगह पर फेंकना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं भी उतरे गंगा में और हरप्रीत सिंह ने बताया कि शाम को गंगा आरती का समय हो रहा था, इसलिए आसपास श्रद्धालु भी जुटने लगे थे। यह नजारा देख कई श्रद्धालु भी गंगा में उतर गए और उन्होंने भी मछलियों को उठा कर गंगा में फेंकना शुरू कर दिया। जिससे मछलियों का जीवन बचाया जा सका।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gDkhtS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें