मंगलवार, 29 जून 2021

Corbett Tiger Reserve Open: साल भर के लिए खोला गया कॉर्बेट पार्क, पर्यटक कर सकेंगे सैर

ऋषिकेश कॉर्बेट (सीटीआर) मंगलवार से वर्ष भर पर्यटन के लिए खोल दिया गया। () के निदेशक राहुल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिजर्व की पांच रेंज - गर्जिया, बिजरानी, धारा—झिरना ढेला व पांखरौ- को मंगलवार दोपहर से वर्ष भर के पर्यटन के लिए खोल दिया गया । सफारी के लिए 25 जिप्सी बुक सीटीआर में स्थित कुल 12 रेंज में से आठ पर्यटक ज़ोन हैं। राहुल ने बताया कि कॉर्बेट के खुलने से वन्यजीव प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और अभी तक पर्यटक दिन में सफारी के लिए 25 जिप्सी बुक करा चुके हैं जबकि शाम तक यह संख्या 50 से ज्यादा हो जाने की उम्मीद है। पर्यटकों के आने से आर्थिक स्थिति में सुधार आने की उम्मीद राहुल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कॉर्बेट को पर्यटकों से मिलने वाले राजस्व का काफी नुकसान हुआ लेकिन रोजमर्रा के खर्चे बने रहे। इन पांच रेंज के वर्षभर खुले रहने से कॉर्बेट व इस पर निर्भर लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है । वन्यजीव विशेषज्ञ खुलने का कर रहे हैं विरोध कुछ दिन पहले उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड के दोनों टाइगर रिजर्व -कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व को वर्ष भर पर्यटन के लिए खोलने की घोषणा की थी। हालांकि, वन्यजीव विशेषज्ञ इस बात का विरोध कर रहे हैं और उनका मानना है कि यह कदम रिजर्व में रहने वाले जानवरों के लिए अच्छा नहीं है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/362aPu2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें