![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83917931/photo-83917931.jpg)
विनीता कुमार, हल्द्वानी हल्द्वानी जिले के बागेश्वर में सोमवार को दोपहर के समय भूकंप के तेज झटके आने से लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके चलते लोगों ने अपने परिवारों को आनन फानन में घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं प्रशासन भी जिले में भूकंप से हुए नुकसान की पड़ताल में जुट गया। बागेश्वर के कई क्षेत्रों में महसूस किये गए झटके साेमवार की दोपहर लगभग 12 बजकर 19 मिनट पर बागेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों में अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई और लोगों ने अपने को सुरक्षित करने के लिए घरों से बाहर निकल कर खुली सड़कों का सहारा लिया। लोग इस कदर भयभीत हो गए कि काफी देर तक सड़कों पर ही खड़े रहे। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार को भूकंप के लिहाज से जोन-4 व जोन-5 के तहत अति-संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। जहाँ कभी भी विनाशकारी भूकंप की सम्भावना बन सकती है। पिथौरागढ़ में भी कांपी धरती जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने जानकारी दी कि बागेश्वर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मैग्नीट्यूट नापी गई है। वहीं पिथौरागढ़ में भी 12 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं। जिले के कांडा और कपकोट मुख्यालय में भी झटके महसूस किये गए । भूकंप के झटके से फिलहाल जिले में किसी भी नुकसान की खबर नहीं मिली है। साथ ही प्रशासन जिले के विभिन्न स्थानों में भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी जुटाने में लग गया है। फिलहाल जिले व उसके आसपास से किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिल रही है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jlL4fZ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें