![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83182336/photo-83182336.jpg)
स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 331478 हो चुकी है । ताजा मामलों में सर्वाधिक 216 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 171, पिथौरागढ में 126, नैनीताल में 119 और टिहरी में 79 मामले सामने आए ।
तीस संक्रमितों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 6535 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25366 है जबकि 293768 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।
इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के सात और मामले सामने आए जबकि सात मरीजों ने दम तोड दिया । इस रोग से पीडित अब तक 244 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 27 की मृत्यु हो चुकी है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pdLuG4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें