रविवार, 20 जून 2021

उत्तराखंड में 29 जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, पहले से मिली ढील

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 29 जून तक फिर से बड़ा दिया गया है, लेकिन पहले से काफी छूट दी गई है। इस बार के आदेश में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे। पहले हफ्ते में तीन दिन खुलते थे। शनिवार-रविवार को बाजार पूर्णतया बंद रहेगा। 8 से 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया है कि कोरोना कर्फ्यू 29 जून तक जारी रहेगा, लेकिन इस बार सभी दुकान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। होटल-रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोले जाएंगे और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगे। समस्त सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे। आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट जरूरी होगा उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा एक जुलाई से बदरीनाथ चमोली के लिए, केदारनाथ रुद्रप्रयाग के लिए और गंगोत्री-यमुनोत्री उत्तरकाशी के रहने वाले लोगों के लिए खुलेगी। इसके साथ ही 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य के सभी लोगों के लिए यात्रा खुलेगी। इसके लिए आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट जरूरी होगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iUgmu9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें