सोमवार, 28 जून 2021

रक्षा मंत्री ने धारचूला क्षेत्र में तीन पुलों का उद्घाटन किया

पिथौरागढ़, 28 जून (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को भारत—चीन सीमा के रास्ते में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में तीन पुलों का उद्घाटन किया ।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मुख्य अभियंता एमएनवी प्रसाद ने बताया कि रक्षा मंत्री ने दिल्ली से तीन बेली पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन किया ।

उन्होंने बताया कि इन पुलों में से एक तवाघाट के पास तवाघाट—घटियाबगड़ मार्ग पर, दूसरा किरकुटिया में जौलजीबी—मुनस्यारी मार्ग पर और तीसरा लास्पा में मुनस्यारी—बग्दियार मार्ग पर स्थित है ।

अभियंता ने कहा कि ये पुल हिमालयी क्षेत्र के इस हिस्से में स्थित सीमावर्ती सुरक्षा चौकियों को भारतीय मुख्य भूभाग से जोड़ते हैं । इन पुलों की लंबाई 140—180 मीटर के बीच है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित पुलों को बनाने में बीआरओ को विषम परिस्थितियों में काम करना पडा ।

बीआरओ अधिकारी ने कहा कि तीन पुलों के निर्माण से पर्यटकों और सुरक्षा बलों दोनों को आवागमन में बहुत सुविधा हो जाएगी ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2U8St7E

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें