करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड के देहरादून के मूल निवासी दीपक पर उनकी पत्नी के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। दीपक के ससुर ने कहा कि उनकी बेटी को कोरोना हुआ और दामाद ने बेटी के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया। जब स्थिति हाथ से निकल गई तब दामाद बेटी को अस्पताल ले गए। मुम्बई में खाद्य विभाग में कार्यरत अदिति की शादी पेशे से इंजीनियर दीपक से साथ साल 2018 में हुई थी। अदिति और दीपक का एक बेटा भी है। अदिति ने शादी के बाद अपना स्थानांतरण नोएडा में करवा लिया था। दीपक भी नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। अदिति की बड़ी बहन नियति सौरियाल ने बताया कि ऑपरेशन से अदिति को एक बेटा हुआ था। अप्रैल में अदिति को लेकर दीपक अपने मां-बाप के साथ देहरादून आ गया। इसके बाद दीपक और उसकी मम्मी को कोरोना हुआ, जिसके बाद दीपक और उसकी मम्मी तो ठीक हो गए लेकिन इसी दौरान अदिति को कोरोना संक्रमण हो गया। अदिति की बड़ी बहन नियति ने बताया कि दीपक ने अदिति का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा। जब अदिति का ऑक्सिजन लेवल 70 पर पहुंच गया और वो बेहोश होकर गिर गई, तब जाकर अदिति को दीपक ने भर्ती करवाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हर तरह के इंजेक्शन और इलाज करवाने के बावजूद आखिरकार 20 मई को अदिति की मृत्यु हो गई।अदिति की बड़ी बहन नियति ने बताया कि दीपक अदिति के अकाउंट से सारे पैसे निकाल लेता था। वह अदिति को पैसों के लिए प्रताड़ित करता था। अदिति ने मुझे कई बार सुसाइड सम्बंधित मैसेज किए लेकिन हम समझ नहीं पाए। एसएसआई नेहरू कॉलोनी राज विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच चल रही है और बयान लिए जा रहे है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34HKGQv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें