![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83204511/photo-83204511.jpg)
देवेश सागर,हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार में 50 लाख की स्मैक के साथ एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेप लाकर उत्तराखंड के कई जिलों में सप्लाई करते थे। आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उधमसिंह नगर पुलिस की ओर से मई महीने में 736 ग्राम स्मैक के साथ 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी टीम की ओर से पुलभट्टा थाना क्षेत्र से दो सौ ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी उत्तराखण्ड के कई जिलों में स्मैक की सप्लाई करते थे। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये बताई जा रही है। बुधवार देर शाम एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेप लाई जा रही है। एसओजी टीम की ओर से पुलभट्टा थाना क्षेत्र पहुंचकर बरेली बॉर्डर के पास ग्राम सुतैया को जाने वाले रास्ते चेंकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच शक होने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो युवकों के पास से 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फिरासत और राजेश निवासी बरेली बताया। आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नवाबगंज के रहने वाले सज्जाद उनके पास स्मैक की खेप लाते हैं और आरोपी किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, रुद्रपुर, टनकपुर लोहाघाट, आदि स्थानों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना पुलभट्टा में एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश किया जा रहा है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बुधवार देर रात एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इसका वजन लगभग 200 ग्राम है और इसकी कीमत बाजार में 50 लाख बताई जा रही है। जिले में मई माह में 7.36 ग्राम स्मैक के साथ 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत ढाई से तीन करोड़ रुपये आंकी गई थी। पुलिस की ओर से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3uLFiX1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें