मंगलवार, 1 जून 2021

निम और जिम के संयुक्त अभियान दल ने एवरेस्ट फतेह किया

उत्तरकाशी, एक जून (भाषा) यहां स्थित नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (निम) और जम्मू—कश्मीर के पहलगाम में स्थित जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (जिम) के छह सदस्यीय संयुक्त अभियान दल ने मंगलवार को माउंट एवरेस्ट का सफल आरोहण किया।

मंगलवार सुबह 06.20 बजे एवरेस्ट का सफल आरोहण करने वाले पर्वतारोहियों में निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट भी शामिल हैं।

निम में सूचना प्रौद्योगिकी विंग में कार्यरत आशीष उनियाल ने बताया कि कर्नल बिष्ट ने मंगलवार सुबह वायरलैस सेट से एवरेस्ट फतेह करने की जानकारी दी। इस सूचना से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में खुशी की लहर है।

एवरेस्ट आरोहण के लिए निम और जिम का यह पहला संयुक्त अभियान था जो सफल रहा है।

जिम के प्रधानाचार्य कर्नल आईएस थापा के नेतृत्व में एक अप्रैल को दिल्ली से रवाना हुए संयुक्त एवरेस्ट अभियान दल में डिप्टी लीडर की जिम्मेदारी कर्नल बिष्ट ने संभाली थी। बारह अप्रैल को दल एवरेस्ट के आधार शिविर पहुंचा जहां उसने खुंबू ग्लेशियर क्षेत्र में वहां के मौसम के अनुकूल ढलने के लिए अभ्यास किया। मौसम खुलने का इंतजार करने के बाद दल ने 30 मई को एवरेस्ट का आरोहण शुरू किया और मंगलवार सुबह उसे फतेह कर लिया।

अभियान दल के अन्य पर्वतारोहियों में निम के प्रशिक्षक दीप साही, हवलदार अनिल चौधरी, जिम के प्रशिक्षक हवलदार इकबाल खान, चंदन नेगी एवं महफूज इलाही शामिल रहे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2S04CeA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें