मंगलवार, 1 जून 2021

उत्तराखंड में सेवा अभियान में 7,010 गांवों तक पहुंची भाजपा :प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून, एक जून (भाषा) उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर आयोजित सेवा अभियान में पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश भर में 7,010 गांवों तक पहुंचे।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने 30 मई को चलाये गये सेवा अभियान को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि इस दौरान 528 जनप्रतिनिधियों समेत 5,762 कार्यकर्ताओं ने गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं।

कौशिक ने कहा कि इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के 907 वार्डों में भी भाजपा पदाधिकारी सेवा कार्यों के लिए पंहुचे। उन्होंने कहा कि यह अभियान कोरोना वायरस महामारी की समाप्ति तक जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा के विभिन्न मोर्चों ने भी इस मौके पर लक्ष्य से अधिक 2,368 यूनिट रक्तदान कर अस्पतालों को सौंपा।

कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव कम होने पर हर जिले में अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ऐसे कार्यकर्ताओं को चिह्नित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जो खुद की परवाह किये बिना महामारी से जंग लड़ते रहे और उनका अथवा उनके परिजन का कोरोना वायरस से निधन हो गया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2SHvcZY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें