सोमवार, 24 मई 2021

Uttarakhand Lockdown News: उत्तराखंड में एक जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानिए दुकानों के खुलने का समय

देहरादून कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तराखंड में कहर बरपा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने सोमवार को राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू को एक जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। दरअसल मंगलवार 25 मई की सुबह छह बजे कोरोना कर्फ्यू की अवधि समाप्त हो रही थी। ऐसे में राज्य सरकार ने इसे और बढ़ा दिया है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने सोमवार को बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामानों जैसे दूध, मीट, मछली, फल और सब्जी की दुकानें सुबह आठ बजे से 11 बजे तक खुलेंगी। इससे पहले दुकानें खुलने का समय सुबह सात से 10 बजे तक था। उनियाल ने बताया कि यह बदलाव व्यापारियों की मांग के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से विचार विमर्श करने के बाद किया गया है। राशन और किराने की दुकानों का यह होगा समय कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसके अलावा, राशन और किराने की दुकानें 28 मई को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम होता दिख रहा है लेकिन अपने स्तर पर सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। कोरोना केस में कमी पर सरकार देगी ढील उनियाल ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है और भविष्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़ों में और कमी आने पर तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार, कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा सकेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3wlu9NU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें