रविवार, 30 मई 2021

उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव—गाँव में बांटी जरूरत की सामग्री

देहरादून, 30 मई (भाषा) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर रविवार को देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी भाजपा सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए अभियान चलाया ।

'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत प्रदेश भर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांव—गांव जाकर जरुरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट और अन्य जरुरी सामान वितरित किए ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया और मासी तथा पौडी जिले के तलई नीलकंठ और बंथ्याण्डी गांवों के कार्यकर्ताओं से डिजिटल संवाद किया तथा कोरोना वायरस महामारी में मदद कर रहे कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के प्रयासों की सराहना की ।

देहरादून जिले के ऋषिकेश में प्रतीतनगर बाल्मीकि बस्ती मे आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम तथा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जरूरतमंदों को राशन किट, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए ।

इस अवसर पर गौतम ने कहा कि कोरोना से बचाव तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पार्टी संगठन द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का यही एकमात्र उपाय है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भाजपा सरकार समर्पित भाव से देश भर में लोगों की सेवा कर रही है । उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में स्वयं के साथ—साथ देश को भी बचाना है ।

गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ मिलकर हरिद्वार के कलियर के भारापुर भौरी गाँव सहित कई स्थानों पर राहत सामग्री का वितरण किया।

प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव—गांव जाकर सेवा अभियान चलाया और बूथ स्तर तक आम लोगों तक पहुंच बनाकर कोरोना का अस्तित्व मिटने तक यह अभियान जारी रहेगा ।

इसके अलावा, लोकसभा सांसद अजय भट्ट नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग में, लोकसभा सांसद अजय टम्टा अल्मोडा जिले के बजेटी गांव में, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल हरिद्वार जिले के भगवानपुर व रुड़की, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत डोईवाला के नवादा में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए ।

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी थानों गाँव में, सुरेश भट्ट रायपुर के नुनूरखेड़ा व धर्मपुर के रक्तदान शिविर में, कुलदीप कुमार विकासनगर के बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर व हरबर्टपुर वैरागीवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए तथा जरूरतमंदों की भी सहायता की।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34x6lLa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें