गुरुवार, 27 मई 2021

पहली बार विस पहुंचे सीएम ने कार्यालय में पूजा अर्चना कर कामकाज शुरू किया

देहरादून, 27 मई (भाषा) मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे तीरथ सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में पूजा अर्चना कर सरकारी कामकाज शुरू किया ।

अल्मोडा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक महेश जीना के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री रावत ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पहले विधिवत पूजा अर्चना की और उसके बाद कामकाज शुरू किया ।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत तथा कई विधायक मौजूद थे ।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जीना को राज्य विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई । पिछले साल नवंबर में अपने छोटे भाई और सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोविड से निधन होने के बाद अप्रैल में हुए उपचुनाव जीतकर महेश जीना विधानसभा पहुंचे हैं ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vo1lnM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें