![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82964438/photo-82964438.jpg)
विनीता कुमार, ऋषिकेश उत्तराखंड में कोरोना लॉकडाउन को आगामी 1 जून तक बढ़ाए जाने के चलते आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी दी है। व्यापारियों ने कहा कि यदि जल्द बाजार को खोलने का कोई स्थायी निर्णय नहीं लिया गया तो व्यापारी स्वयं ही बाजार को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने को विवश हो जाएंगे। पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेश भट्ट व महामंत्री अखिलेश मित्तल की व्यापारियों के साथ बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने लॉकडाउन के चलते पैदा हुए विपरीत हालातों के बारे में चर्चा की। जिसमें व्यापारियों ने अपनी पीड़ा खुलकर व्यक्त करते हुए सरकार से जल्द दुकानों को खोलने के निर्णय लेने की मांग की। बैठक में शामिल हुए व्यापारी बैठक में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से महामंत्री प्रतीक कालिया, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति से अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री हर्षित गुप्ता, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fj5hRd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें